
वार्ड संख्या 34 के सरोवर नगर में पहली बार निकाली गई शिव बारात, शिव की भक्ति में सराबोर हुए श्रद्धालु……
रिपोर्ट :- राँची डेस्क….
राँची: महाशिवरात्रि में राजधानी के अलग अलग इलाकों में शिवमय रहा पूरा माहौल लोग शिव भक्ति में लीन दिखें, कहीं शिव बारात निकाला गया तो कहीं शिव चर्चा तो कहीं अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया।
वहीं राजधानी राँची के वार्ड नंबर 34 के सरोवर नगर में पहली बार शिव बारात का आयोजन किया गया , ख़ास बात ये रही कि पूरे आयोजन का ज़िम्मा वहाँ के स्थानीय लोगों ने मिलके उठाया, शिव बारात के दौरान बच्चे ,बड़े ,बूढ़े ,महिला सभी वर्ग के लोग शामिल हुए । शिव बारात के दौरान बच्चे शिव के रूप में नज़र आएँ तो बच्चियां पार्वती का रूप धारण की थी, शिव बारात के दौरान सभी शिव के गानों पर झूमते नज़र आए।
स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें यह आयोजन करके बेहद ख़ुशी महसूस हुई, उन्होंने कहा ये शुरुआत है अब प्रत्येक वर्ष शिव बारात हम सब मिलकर और भव्य तरीक़े से निकालेंगे।