
डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला, फिरदौस नगर के अपार्टमेंट मे चोरी करता चोर पकड़ाया…..
डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला, फिरदौस नगर के अपार्टमेंट मे चोरी करता चोर पकड़ाया
रांची:डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला फिरदौस नगर में रौनक एनक्लेव अपार्टमेंट में चोरी करते हुए चोर को आधी रात करीब 2:00 बजे अपार्टमेंट के लोगों दौड़ा कर एक किलोमीटर दूर पकड़कर पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले किया गया. बताया जा रहा हैं कि इस चोर ने बिजली की तार को काटकर मीटर के पैनल को चोरी करने की फिराक मे था, अपार्टमेंट में और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में भी था,
एक घर के ग्रिल गेट को भी खोलने का प्रयास किया गया था, चोर के साथ दो अन्य चोर था जो फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन सभी चोरों का नाम पता पकड़ाया हुआ चोर ने बता दिया है, उम्मीद की जा रही है कि डोरंडा थाना पुलिस जल्द ही सभी को अपने गिरफ्त में लेकर इसपर आगे की कार्रवाई करेगी..