1 min read

श्री बाबूलाल मरांडी जी सहित भाजपा के सभी नेता और कार्यकर्ता सुनेंगे मन की बात पड़ैयाहाट विधानसभा के डाँडे गाँव से सैकड़ो कृषक महिलाएँ लाइव जुड़ेंगीं प्रधानमंत्री के मन की बात से राज्य के सभी 29464 बूथों पर सुनी जाएगी मन की बात कार्यक्रम

30 जुन को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 111 वाँ संस्करण का प्रसारण होगा जिसे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी सहित पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने बूथ क्षेत्र में सुनेंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से पुरी तैयारी कर ली गई है। प्रदेश के सभी 29464 बूथ क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की अनेकों बैठक हो चुकी है। जहां प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी दुमका प्रवास के दौरान स्वयं शिकारीपाड़ा विधानसभा के पलमा में आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनेगें वहीं पार्टी के नेता विधायक दल और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी जी कांके मंडल के रॉक गार्डेन स्थित बूथ संख्या 347, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री नागेन्द्र जी राँची के धुर्वा मंडल में और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह जी हरमू में, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ जी चुटिया के होटल संमुगम में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। गोड्डा जिला के पड़ैयाहाट विधानसभा अंतर्गत डांडे गाँव में सैकड़ो कृषक महिलाएं लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से जुड़ेंगीं। ये महिलाएँ इसी गाँव की श्रीमती प्रेरणा मिश्रा के नेतृत्व में देश की पारम्परिक खाद्य प्रसंस्करण शैली जांता, ढेकी, ओखली आदि से चावल, दाल, सत्तु आदि खाद्य पदार्थ तैयार कर आमेजन जैसे ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनी के माध्यम से देश के सभी हिस्सों में लोगों तक पहुँचाने का काम करती है। आज उस क्षेत्र की हज़ारों महिलाएँ इस काम ये जुड़कर रोज़गार प्राप्त करते हुए देशवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करा रहीं हैं। इसके अलावे पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी, सासंद और विधायक भी आदि अपने-अपने बूथ क्षेत्र में कल मन की बात कार्यक्रम आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे।यह जानकारी मन की बात कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक कुमार अमित ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *