
विदेशों में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी, शिकार हो गए सैंकड़ों युवा
विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर सैंकड़ों युवा ठगी के शिकार हो गए हैं। दरअसल पूरा मामला हजारीबाग जिले से जुड़ा है। हुआ यूं कि हजारीबाग के हुड़हुड़ू नामक स्थान पर किराए पर लिए गए जेके इंटरप्राइजेज नामक कंपनी के कार्यालय की ओर से एक सोशल मीडिया के जरिए अज़रबैजान और टर्की में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए 07008917016 पर संपर्क करने की बात कही गई, जिसमें हजारीबाग समेत झारखंड के साथ साथ पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार समेत अन्य राज्यों के युवा संपर्क किए और ठगों के बिछाए जाल में फंस गए। बताया गया कि प्रति युवा 80 हजार से 1.5 रूपए तक लिए गए। इस पूरे मामले का पता तब चला जब विदेश भेजे जाने को लेकर सभी युवाओं को दिल्ली बुलाया गया, लेकिन जब युवा दिल्ली पहुंचे तो कंपनी के लोग फरार हो चुके थे। कई युवा अब भी दिल्ली में फंसे हैं। मामले की जानकारी हुई तो कई अभिभावक हजारीबाग जेके इंटरप्राइजेज कार्यालय पहुंचे तो यहां भी कार्यालय में ताला जड़ा मिला। ऐसे में अभिभावकों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।