
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत फैसले के लिए कल तक करना होगा इंतजार, अदालत में सुनवाई जारी
जमीन घोटाला मामले में आरोपी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाई कोर्ट में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट में हुई. लंबी सुनवाई के बाद सुनवाई जारी रही. कल एक बार फिर इस मामले पर सुनवाई होगी.आपको बता दे की झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले के आरोपी में 31 जनवरी से जेल में बंद है. मामले में ED ने जांच पूरी करते हुए 30 मार्च को हेमंत सोरेन समेत पांच के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसके अलावे अंतू तिर्की सहित 10 आरोपियों पर पूरक आरोप पत्र भी बीते दिनों अदालत में दायर किया जा चुका है. मामले में हेमंत सोरेन सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है इसी मामले में हेमंत सोरेन झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है जिस पर कल एक बार फिर सुनवाई होगी.