मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक
1 min read

मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक

लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड सरकार सरकार की योजनाओं को गति देने को लेकर काफी गंभीर है खास तौर से जो योजनाएं राज्य के अंतिम व्यक्ति के लिए है क्या वे योजनाएं धरातल पर उतर रही है इसे लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ साथ विभागीय मंत्री के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। आज भी कई विभागों के अधिकारियों व मंत्रियों के साथ बैठक की गई। इस स्मैक्शा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया की सरकार की योजनाओं का लाभ जंगलों के बीच गाने में रहनेवाले लोगो तक भी पहुंचे इसे लेकर तमाम मशीनरी कार्य करे। वही इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा की किसानों के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है जिसमे उनके जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए सिंचाई की विशेष व्यवस्था किया जा रहा है। वही इसके साथ ही अबुआ आवास का कार्य भी तेजी से हो इसे लेकर दिशा निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही कहा की गठबंधन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में जो वायदे किए थे उसे पूरा किया जा रहा है और उस चुनाव में लिए गए प्रदर्शन को भी दोहराने के लिए सभी साथ है। मुख्यमंत्री ने विभागों की समीक्षा के बाद इनपर संतोष जाहिर किया है। हालांकि बिजली की आंख मिचौली पर मुख्यमंत्री ने कहा की अबतक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है अगर आती है तो उसे भी देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *