
जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की उपस्थिति में कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
देवघर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल सागर की उपस्थिति में कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। लोकसभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर वार रूम देवघर, मधुपर, सारठ के लिए बनाए गए अलग-अलग पंडालों का निरीक्षण कर हेल्प डेस्क में प्रति नियुक्त अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा और निर्देश दिया, ताकि पोलिंग पार्टी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सातवें और आख़िरी चरण का मतदान 01 जून को होना सुनिश्चित है ,सातवें चरण के तहत होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियों व चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए डीसी विशाल सागर ने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का पालन करें। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए अपने स्वास्थ्य सुविधा का ख्याल रखें। ताकि गर्मी की वजह से डिहाईड्रेशन के शिकार होने से खुद को बचा सकें।
सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे कड़े इंतज़ाम :देवघर एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जगह ज़रूरत के हिसाब से पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है । संवेदनशील बूथों पर विशेष नज़र रखी जाएगी लोग निर्भिक होकर मतदान करें।