देवघर में सखुआ जंगल फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार एक किशोर निरुद्ध
रिपोर्ट:रांची डेस्क
2 नवंबर देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के सखुआ जंगल में 1 नवंबर को हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। इस घटना में एक व्यक्ति, कारू रावत की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
घटना के बाद देवघर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसमें एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस की मेहनत रंग लाई और इस कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं एक किशोर को निरुद्ध किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड में कुल पाँच लोगों की संलिप्तता पाई गई है, जिनमें से चार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान इस प्रकार है –
1. प्रशांत किशोर, निवासी करनीबाद
2. दिव्यांश झा, निवासी बावनबीघा
3. शिवम मिश्रा, निवासी देवघर
4. चंदन कुमार शर्मा, निवासी सखुआ जंगल
वहीं, एक किशोर को पुलिस ने निरुद्ध किया है, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है।
हथियार और वाहन बरामद
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा 9 एमएम की गोलियाँ तथा एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है, जिसे घटना में प्रयोग किया गया था।
पुलिस की कार्रवाई जारी
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वास्तविक मंशा और अन्य संभावित सहयोगियों का खुलासा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस गंभीर मामले का खुलासा कम समय में संभव हो सका।
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि किशोर को बाल सुधार गृह में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
