 
			
रिपोर्ट:रांची डेस्क
रांची के सर जेसी एकेडमी स्कूल की कक्षा 10वीं की टॉपर छात्रा सुप्रिया मुंडा का मंगलवार रात मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सुप्रिया पिछले चार महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं। उनके असमय निधन से पूरा विद्यालय परिवार और क्षेत्र शोक में डूब गया है। विद्यालय के प्रबंधक सह निदेशक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि सुप्रिया मेधावी और अत्यंत अनुशासित छात्रा थीं, जिन्होंने अपनी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे विद्यालय का नाम रोशन किया था
सुप्रीया को दि गई श्रद्धांजलि
विद्यालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें सभी शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने स्वर्गीय सुप्रिया को भावभीनी श्रद्धांजल दी। विद्यालय प्रबंधन ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। विद्यालय की अन्य छात्राओं और शिक्षकों ने कहा कि सुप्रिया हमेशा अध्ययन में अव्वल और अनुशासनप्रिय रही थीं; उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी
संजय सेठ ने भि किया था सराहना
रांची के सांसद संजय सेठ ने भी पूर्व में सुप्रिया मुंडा की प्रतिभा और संघर्षशीलता की सराहना करते हुए कहा था कि ऐसी होनहार छात्राएं समाज के लिए प्रेरणा हैं। सांसद ने सुप्रिया के निधन पर गहरा दुख जताया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी समेत क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की
विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि सुप्रिया का जीवन छात्रों के लिए अनुकरणीय रहेगा। विद्यालय प्रशासन की ओर से उनके नाम पर आगामी शैक्षणिक सत्र में एक पुरस्कार स्थापित किए जाने की घोषणा की गई है, ताकि उनकी स्मृति चिरस्थायी बनी रहे और अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती रहे
इस असमय दुखद घटना से विद्यालय सहित पूरे प्रखंड में शोक की लहर फैल गई है। सभी ने दिवंगत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना की गई है

 
			 
			