सरायकेला के गम्हरिया में सरकारी अनाज गोदाम में भीषण आग, सैकड़ों बोरे चावल जलकर राख
रिपोर्ट रांची डेस्क
गम्हरिया सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सरकारी अनाज गोदाम में बुधवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की लपटों में घिर गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने फौरन अग्निशमन विभाग और प्रशासन को खबर दी।
आग पर पाया काबू
जानकारी के अनुसार, गोदाम में सरकार की खाद्य आपूर्ति योजना के तहत रखे गए चावल के सैकड़ों बोरे थे। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश अनाज जलकर राख हो चुका था। धुएं और लपटों का आलम इतना भयावह था कि आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की संभावना शॉर्ट सर्किट का है
गोदाम के एक कर्मी ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। संभावित तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य लापरवाही से यह आग लगी हो सकती है। घटना की जांच के लिए प्रशासन ने टीम गठित कर दी है। वहीं वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमारी टीम को सुबह करीब चार बजे सूचना मिली। तत्काल दो फायर टेंडर भेजे गए और लगभग तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अनाज का नुकसान काफी बड़ा है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गोदाम में लंबे समय से विद्युत तारों की स्थिति खराब थी, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन सुधार नहीं हुआ। अब आग लगने के बाद खाद्य सामग्री की भारी क्षति से सरकार को लाखों का नुकसान होने की आशंका है।
प्रशासन ने फिलहाल नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाने की तैयारी की जा रही है।
