राँची में चक्रवात ‘मोंथा’ का असर, झमाझम बारिश से मौसम में बदलाव
रिपोर्ट:रांची डेस्क
राँची, 29 अक्टूबर बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोंथा’ झारखंड में अपना असर दिखाने लगा है। मंगलवार की शाम से राजधानी राँची सहित आसपास के जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही झमाझम बारिश से शहर का मौसम पूरी तरह बदल गया है। हल्की ठंडक भी महसूस की जा रही है।
मौसम विभाग ने जताई और बारिश की संभावना
राँची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात ‘मोंथा’ फिलहाल पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से झारखंड के कई जिलों में 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगामी दो दिनों के दौरान बादल छाए रहने और तापमान में गिरावट की संभावना है।
इन जिलों में बरसेंगे बदरा
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार 29 अक्टूबर को राँची, चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को गिरिडीह, कोडरमा, लोहरदगा, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, राँची, खूंटी, गुमला, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहेबगंज के कुछ क्षेत्रों में भी वर्षा की संभावना जताई गई है।
सावधानी की अपील
मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक खेती-बाड़ी से जुड़ी गतिविधियों को मौसम को ध्यान में रखकर करें। बिजली कड़कने की संभावना को देखते हुए खुले इलाकों में काम करने से बचने की अपील की गई है।
अब तक का हाल
राँची शहर में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को यातायात में परेशानी हो रही है। हालांकि, बारिश से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है और हवा में नमी बढ़ने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यह प्रणाली धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकती है, लेकिन फिलहाल अगले 48 घंटे तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक कर वर्षा जारी रहेगी।
