रांची में 17वां ‘प्रधानमंत्री रोजगार मेला’ आयोजित
रिपोर्ट:रांची डेस्क
छठ पर्व पर युवाओं को मिली रोजगार की सौगात, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सौंपे नियुक्ति पत्र
रांची, 24 अक्टूबर देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सरकारी संस्थानों में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा 17वें प्रधानमंत्री रोजगार मेले का आयोजन पूरे देश के साथ झारखंड की राजधानी रांची में भी किया गया। यह कार्यक्रम शौर्य सभागार, रांची में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची के सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भारत सरकार के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का साथी बताया
इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा यह रोजगार अभियान युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा, “आज छठ जैसे पावन पर्व पर युवाओं को नौकरी के रूप में सरकार की सौगात मिली है। यह प्रधानमंत्री की कार्यशैली एवं युवाओं के भविष्य के प्रति उनकी संवेदनशीलता का उदाहरण है।”
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य देश के प्रत्येक जिले में युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है ताकि वे देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकें।
नियुक्त युवकों में उत्साह का माहौल
रोजगार मेले में नियुक्तिपत्र प्राप्त करने वाले युवकों और युवतियों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई। कई चयनित उम्मीदवारों ने कहा कि यह अवसर उनके जीवन का एक नया अध्याय है। एक चयनित युवती ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार की आभारी हूं। इस नियुक्ति से हमारी मेहनत को नई दिशा मिली है।”
देशभर में एक साथ हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री रोजगार मेला अभियान के तहत देशभर में एक साथ आयोजित इस 17वें चरण के कार्यक्रम में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और राष्ट्रीय संस्थानों में नियुक्तियाँ दी गईं। रांची सहित झारखंड के विभिन्न जिलों के युवाओं ने भी इस पहल में भाग लिया।
