नकाबपोश युवकों की हरकतें CCTV में कैद, इलाके में दहशत फैली
रिपोर्ट:रांची डेस्क
हजारीबाग के हनीफ कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधि
हजारीबाग। शहर के वार्ड नंबर 2 स्थित हनीफ कॉलोनी में देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश युवकों की संदिग्ध गतिविधियां कैद हो गईं। फुटेज में साफ दिखाई देता है कि दोनों युवक देर रात एक घर के गेट और बाउंड्री वॉल के आसपास काफी देर तक चक्कर लगाते रहे। कुछ देर बाद जब उनकी नजर दीवार पर लगे कैमरे पर पड़ती है तो वे उसकी दिशा मोड़ने की कोशिश करते हैं और फिर वहां से तेज़ी से भाग निकलते हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब दो बजे की है। सुबह जब घर के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो यह दृश्य सामने आया। इसके बाद पूरी कॉलोनी में यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ गई।
निवासियों में बढ़ी बेचैनी, रातभर जागे लोग
इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से आसपास के मोहल्लों में भी अज्ञात लोगों की आवाजाही बढ़ी है। कई परिवारों ने बताया कि वे रातभर चौकन्ने रहते हैं और घरों की छतों व गेट पर अतिरिक्त ताले लगाते हैं। लोगों ने आशंका जताई कि अगर समय रहते सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई तो कोई गंभीर घटना घट सकती है।
पुलिस से बढ़ी गश्त की मांग
स्थानीय नागरिक संघ और वार्ड पार्षदों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हनीफ कॉलोनी समेत आसपास के इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग सीसीटीवी कैमरा लगाने में सक्षम नहीं हैं, ऐसे में पुलिस को सक्रिय रहना होगा। साथ ही, संदिग्ध युवकों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाए ताकि लोगों में विश्वास बहाल हो।
पुलिस की प्रतिक्रिया
थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। फुटेज के आधार पर नकाबपोश युवकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और संबंधित क्षेत्र में बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहें फैलाने से बचना चाहिए और किसी भी संदिग्ध हरकत की तुरंत सूचना पुलिस को देनी चाहिए।
फिलहाल माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित
हालांकि किसी तरह की चोरी या तोड़फोड़ की घटना दर्ज नहीं हुई है, फिर भी इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चे और महिलाएं विशेष रूप से भयभीत हैं। प्रशासन ने नागरिकों को आश्वासन दिया है कि सुरक्षा उपायों को जल्द सख्त किया जाएगा।
