जमशेदपुर के सोनारी में स्क्रैप टाल में भीषण आग, समय पर पहुंची दमकल की टीम ने रोका बड़ा हादसा
रिपोर्ट:रांची डेस्क
जमशेदपुर, 21 अक्टुबर सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती स्थित एक स्क्रैप टाल में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल सोनारी थाना और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पटाखे से आग लगने की आशंका
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह स्क्रैप टाल स्थानीय व्यवसायी सुरेंद्र गुप्ता का है। उन्होंने बताया कि रात लगभग 1:30 बजे पूजा करने के बाद वे घर लौटे थे। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि उनके स्क्रैप टाल में आग लग गई है। जब तक वे मौके पर पहुंचे, आग काफी फैल चुकी थी।
स्थानीय लोगों की मानें तो आग लगने की वजह पास में फूटे पटाखे हो सकते हैं। दीपावली से पहले आसपास के इलाकों में पटाखों की बिक्री और उनका परीक्षण जारी है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चिंगारी स्क्रैप के ढेर तक पहुँचने से आग भड़क गई होगी।
जांच में जुटी है पुलिस
फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे का समय लगा। यदि दमकल की गाड़ियाँ समय पर नहीं पहुंचतीं, तो बगल में बसी झोपड़पट्टी में आग फैलकर बड़ा हादसा हो सकता था।
इस आगज़नी में लोहे-तांबे के स्क्रैप, प्लास्टिक पार्ट्स और गोदाम की अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस और फायर विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।
किसी जनहानि कि सूचना नहीं
ग्वाला बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली कि दमकल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और आसपास के मकानों को सुरक्षित किया जा सके।
