2025 का जसोवा मेला का भव्य तैयारी हो चकी है आज उद्घाटन समारोह 
1 min read

2025 का जसोवा मेला का भव्य तैयारी हो चकी है आज उद्घाटन समारोह 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

रांची के मोरहाबादी मैदान में 9 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले जेसोवा दिवाली मेले की भव्य तैयारी जोरों पर है। इस दीपावली के शुभ अवसर पर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज इस पांच दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन करेंगे

मेले की प्रमुख बातें

इस साल जेसोवा दिवाली मेले का रजत जयंती (25वां वर्ष) मनाया जा रहा है, जिसमें झारखंड की विविध सांस्कृतिक विरासत, कलाएं व स्वादों का खास संगम दिखाई देगा

 मेले में झारखंड के 24 जिलों के स्थानीय व्यंजन, रांची के लोकप्रिय रेस्टोरेंट्स के स्पेशल पकवान, और घर पर कुकिंग करने वाली महिलाओं के हुनर का भी प्रदर्शन होगा

पांच दिनों तक हर शाम बच्चों व युवाओं के लिए हेल्दी बेबी शो, फैशन शो (11 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे), पेंटिंग प्रतियोगिता (13 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे) जैसी रचनात्मक गतिविधियां होंगी

इस मेले में झारखंड के हस्तशिल्प, हैंडलूम उत्पाद, बनारसी सिल्क, कश्मीरी साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी सहित आभूषण, फर्नीचर, होम डेकोर, कारपेट के स्टॉल भी आकर्षक रहेंगे

सरकारी योजनाओं और बैंकिंग सेवाओं की जानकारी

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं व लाभ के बारे में बताएंगे। सरकारी बैंकों के स्टॉल पर लोन व अन्य वित्तीय सेवाओं की जानकारी मिलेगी

महिला सशक्तिकरण और सामाजिक संदेश

जेसोवा दिवाली मेला सिर्फ सांस्कृतिक आंनद का मंच ही नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के अभियान का एक अहम हिस्सा भी है

 मेले के माध्यम से ग्रामीण कलाकारों, उद्यमी महिलाओं और कारीगरों को एक बड़ा मंच मिलेगा जिससे उनका सामाजिक-आर्थिक विकास होगा

बच्चों और मनोरंजन

 बच्चों के लिए गेम जोन, फन राइड्स, ड्रॉइंग प्रतियोगिता, रॉक बैंड शो, लोकनृत्य, संगीत संध्या और मेहंदी-आर्ट जैसी गतिविधियां होंगी

 इन सभी आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा मोरहाबादी मैदान दीपावली के रंग में डूबा रहेगा

समापन

जेसोवा मेले के प्रकाश, स्वाद, संस्कृति और उत्सव का अनुभव 9 से 13 अक्टूबर तक मोरहाबादी मैदान, रांची में लिया जा सकेगा। यह आयोजन राज्य की सांस्कृतिक पहचान, परंपरा औरगौरव का उत्सव है, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद रहेगा

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *