भारी बारिश के बीच रांची के जलाशयों में विशेष सुरक्षा, एनडीआरएफ की तैनाती
1 min read

भारी बारिश के बीच रांची के जलाशयों में विशेष सुरक्षा, एनडीआरएफ की तैनाती

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

विसर्जन के समय जलस्तर को देखते हुए डेम,तलाव, नदियों में एनडीआरएफ की तैनाती 

रांची, 3 अक्टूबर। विजयदशमी के साथ ही राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में नौ दिनों तक चला दुर्गा पूजा उत्सव शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। आज दिन भर शहर के विभिन्न विसर्जन स्थलों और घाटों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इसे लेकर पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं।  

इस वर्ष मानसून के दौरान हुई भारी और लगातार बारिश के चलते रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में जलाशयों का जलस्तर सामान्य से कहीं अधिक बढ़ गया है। बड़ा तालाब, कांके डैम और अन्य प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पानी की रफ्तार और गहराई दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे हालात में दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया है।  

 प्रशासन ने बनाई विशेष सुरक्षा योजना 

विसर्जन यात्रा मार्गों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।  

ट्रैफिक पुलिस ने मुख्य मार्गों पर नए रूट डायवर्जन प्लान लागू किए हैं ताकि शोभा यात्रा निकलने में किसी प्रकार की बाधा न हो।  

बड़ा तालाब, हटिया तालाब, कांके डैम और धुर्वा डैम समेत लगभग दर्जनभर स्थानों पर विशेष गोताखोर और आपदा राहत बल की टीम चौकसी में जुटी है।  

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा प्रबंधन  

प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु विसर्जन के दौरान घाटों पर जमा होंगे। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था की है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग से वालंटियर टीमें लगाई गई हैं। रांची नगर निगम का सफाई अमला भी विसर्जन के तुरंत बाद घाटों पर सफाई अभियान शुरू करेगा।  

उपायुक्त का बयान  

रांची उपायुक्त ने बताया, पिछले दिनों की भारी बारिश के बाद सभी तालाबों और डेमों का जलस्तर बढ़ चुका है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खासकर बड़ा तालाब और कांके डैम पर एनडीआरएफ टीम चौबीस घंटे की निगरानी कर रही है। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए सुरक्षित मार्ग और स्थल का ही प्रयोग करें।  

श्रद्धालुओं में उत्साह, पर सतर्कता भी  

शहरवासियों के बीच मां दुर्गा की विदाई को लेकर उत्साह चरम पर है, वहीं परिजन बच्चों व महिलाओं को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं। कई पूजा समितियों ने स्वयंसेवकों की टीम भी तैनात कर दी है ताकि विसर्जन यात्रा के दौरान कोई भी अप्रिय स्थिति न हो।  

इस प्रकार, दुर्गा पूजा के समापन पर रांची में जहां सड़कों पर उमंग और उल्लास दिख रहा है, वहीं प्रशासन ने जलाशयों में बने खतरनाक हालात को देखते हुए सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *