शेरघाटी के रजिस्ट्री कार्यालय के पास रावण दहन के समय चली गोलियां, 24 वर्षीय दीपक की मौके पर मौत
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रावण दहन के शोर में हत्या
दशहरा पर्व पर रावण दहन के शोरगुल के बीच गुरुवार की शाम शेरघाटी में हुई खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। नया बाजार स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के पास 24 वर्षीय दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संपत्ति विवाद को हत्या की वजह माना जा रहा है।
दीपक कुमार, द्वारिका प्रसाद का दत्तक पुत्र था और परिवार के पास बाजार क्षेत्र में काफी जमीन-जायदाद है। इसी को लेकर विवाद पिछले कुछ समय से बढ़ा हुआ बताया जा रहा है।
चार गोलियां लगा मौके पर मौत 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दीपक पर नकाबपोश बदमाशों ने नजदीक से फायरिंग की। लगातार चार गोलियां लगने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के वक्त रावण दहन देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद थी। हत्यारों ने इसी भीड़-भाड़ और चहल-पहल का फायदा उठाकर अपराध को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए।
घटनास्थल से शराब और कट्टा बरामद
घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देशी कट्टा और शराब की बोतल बरामद की है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या पूरी तरह से पूर्व-नियोजित थी। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने जांच-पड़ताल शुरू की।
एक संदिग्ध हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में राजेश कुमार गुप्ता को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान उसने घटना की जानकारी होने की बात कबूल की है। चर्चा है कि उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। अधिकारियों ने फिलहाल इसे हत्या की साजिश का अहम सुराग माना है और अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया
हत्या की खबर फैलते ही मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग परिवार सहित घरों की ओर लौटने लगे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। गया जी समेत आसपास के थानों से अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। दीपक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।
शेरघाटी में तनाव, पुलिस चौकसी बढ़ी 
नया बाजार और रजिस्ट्री कार्यालय क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तक तनाव का माहौल बना रहा। लोगों की भीड़ उमड़ती रही, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। शेरघाटी थाना परिसर से महज 30 मीटर की दूरी पर हुई इस सनसनीखेज हत्या ने स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े किए हैं।
