दुर्गा पूजा को लेकर देवघर पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद  
1 min read

 दुर्गा पूजा को लेकर देवघर पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद  

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

देवघर, संवाददाता आगामी दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए देवघर पुलिस ने सोमवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। नगर थाना से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च टावर चौक, रॉय एंड कंपनी मोड़, धोबिया टोला पूजा पंडाल, आजाद चौक होते हुए पुनः टावर चौक से नगर थाना परिसर वापस पहुंच कर समाप्त हुआ।  

 

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिसबल और दंडाधिकारियों की लंबी टुकड़ी ने शहरवासियों को यह संदेश दिया कि त्योहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी तरह से पुख्ता हैं और किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।  

एसपी बोले  नागरिक निर्भय होकर मनाएं त्योहार  

देवघर एसपी सौरव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में शांति व्यवस्था और अखंड सुरक्षा का वातावरण स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा की भीड़भाड़ को देखते हुए पूरे शहर के चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।  

 

एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस का मकसद लोगों में यह विश्वास पैदा करना है कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए बल मुस्तैद है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि त्योहार को शांति, सौहार्द और एकता के वातावरण में मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग दें।  

पूजा पंडालों की सुरक्षा की हुई जांच  

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने रास्ते में प्रमुख पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, अग्निशमन और आपातकालीन निकास समेत तमाम बिंदुओं पर पंडाल आयोजकों को दिशानिर्देश भी दिए गए।  

बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी  

फ्लैग मार्च में नगर थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों तथा दंडाधिकारियों ने भाग लिया। पैदल दस्ते के साथ-साथ मोटरसाइकिल और आधिकारिक वाहनों का काफिला भी सुरक्षा का अहसास कराते हुए शहर की सड़कों पर उतरा।  

नागरिकों से अपील 

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अगर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि या स्थिति नजर आती है तो तुरंत पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दें। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दुर्गा पूजा का पर्व हर साल की तरह इस बार भी शांति और हर्षोल्लास से संपन्न होगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *