एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस की बड़ी सफलता बारह माइल चौक से दो युवक हथियार के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
राँची। राजधानी और आसपास के इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की ओर से चलाई जा रही एंटी क्राइम चेकिंग अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार देर शाम खूंटी–राँची मार्ग पर बारह माइल चौक के पास पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार
चेकिंग अभियान के दौरान खूंटी की ओर से एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आती दिखी। वाहन पर सवार युवक टूपूदाना पुलिस टीम को देखते ही घबरा गए और वापस मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे। मौके पर तैनात जवानों ने बिना समय गँवाए दोनों को धर दबोचा।
गिरफ्तार युवकों की पहचान 
दोनों गिरफ़्तार युवक कि पहचान लुकस होरो (28 वर्ष) और चरकू होरो के रूप में की गई है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पूछताछ जारी है
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों युवकों से सघन पूछताछ की जा रही है। यह भी जाँच की जा रही है कि वे इन हथियारों का इस्तेमाल किस उद्देश्य से और कहाँ करने वाले थे। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की तफ्तीश जारी है।
एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभिजारी रहेगा
लोकल थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस तरह की चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देकर सहयोग करें।
गाँव और आसपास के क्षेत्रों में इस गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं और अभियान की सराहना कर रहे हैं।
