जनवितरण प्रणाली की दुकानों में अनियमितता उजागर, जिला प्रशासन सख्त
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) की व्यवस्था को सुचारु रखने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार निरीक्षण अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर स्थित जनवितरण प्रणाली की दुकान की जांच की गई। जाँच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं।
अनाज के अच्छे रख रखाव नहीं होने से भड़के अधिकारी
पदाधिकारियों ने पाया कि दुकानदार भीरघु कालिंदी के पीडीएस दुकान पर एस्टॉक रजिस्टर लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है। इसके अलावा, दुकान से जुड़े गोदाम में रखे गए अनाज का रख-रखाव बेहद लापरवाह तरीके से किया गया था। चावल और गेहूँ उचित ढंग से सुरक्षित नहीं थे, जिससे अनाज खराब होने का खतरा बढ़ गया था। निरीक्षण दल ने जब दुकानदार से इस संबंध में स्पष्टीकरण माँगा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इस पर मौजूद पदाधिकारी नाराज़ हो गए और कहा कि जनवितरण प्रणाली जैसी जनकल्याणकारी योजना में अनियमितता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
प्रशासन की चेतावनी होगी कड़ी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पीडीएस दुकानों में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करना दुकानदारों की जिम्मेदारी है। यदि किसी भी दुकान पर अनियमितता पाई जाती है तो दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निरस्तीकरण, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तक की जाएगी।
पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि गरीबों को समय पर सही मात्रा में और गुणवत्तापूर्ण अनाज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
जल्द होगी जिलास्तरीय समीक्षा बैठक
सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही एक समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें हाल ही में विभिन्न दुकानों की हुई जांच के निष्कर्ष रखे जाएंगे। इस बैठक में तय किया जाएगा कि किन दुकानदारों पर तात्कालिक कार्रवाई की जाए।
