अनगड़ा के कुच्चु महतोटोली में हादसा कच्चे घर की दीवार ढहने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार सदमे मे
1 min read

अनगड़ा के कुच्चु महतोटोली में हादसा कच्चे घर की दीवार ढहने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार सदमे मे

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत कुच्चु महतोटोली में सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा घटित हुआ। एक कच्चे घर की दीवार गिरने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।  

परिवार के लोगों ने बताया कि जलेश्वर बेदिया रात को अपने कच्चे घर में पत्नी सुबोधिनी देवी और बेटे धीरज बेदिया (5 वर्ष) के साथ सो रहा था। आधी रात के करीब अचानक घर की एक दीवार भरभरा कर गिर गई। मलबे में दब जाने से छोटा धीरज मौके पर ही दम तोड़ बैठा। घटना के समय मां-पिता किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन मासूम की जान नहीं बच सकी।  

ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया  

हादसे के बाद जलेश्वर और उसकी पत्नी के चित्कार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और मलबा हटाकर बच्चे को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। बच्चा गांव में सभी का चहेता था। उसकी मौत से पूरे टोला में मातम छा गया है।  

प्रशासनिक लाभ से वंचित है परिवार  

ग्रामीणों का कहना है कि जलेश्वर बेदिया बेहद गरीब परिवार से है और आज तक उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका। मजबूरी में ही वह परिवार को लेकर कच्चे घर में रह रहा था। इसी कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा और आवास योजना का लाभ दिया जाए, ताकि आगे उसे ऐसे जानलेवा खतरे का सामना न करना पड़े।  

गांव में शोक, परिवार सदमे में  

घटना के बाद से जलेश्वर बेदिया और उसकी पत्नी सदमे की स्थिति में हैं। वे अपने इकलौते बच्चे के खोने के गम में बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं। ग्रामीण उनका सहारा बनकर सांत्वना देने की कोशिश कर रहे है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *