साकची मार्केट में बिजली के खंभे में लगी आग, पटाखों जैसी आवाज से मची अफरा-तफरी
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर। साकची मार्केट क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अचानक उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक उठी चिंगारियों और धमाकेदार पटाखों जैसी आवाज से स्थानीय लोग हक्के-बक्के रह गए और बाजार में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल पसर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही बिजली के तारों में जोरदार चिंगारी निकली, खंभे से लगातार पटाखे जैसी तेज धमाकेदार आवाज सुनाई देने लगी। देखते ही देखते खंभे से आग की लपटें उठने लगीं। घटना की जानकारी पाकर लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली सप्लाई विभाग को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया। कुछ ही समय में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है।
प्रशासन अलर्ट, जांच शुरू
घटना के बाद बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खंभे और तारों की तकनीकी जांच की। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र की तारों की लाइन और खंभों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा न हों।
स्थानीय लोगों का कहना है कि साकची मार्केट में पुराने जर्जर तार और अधिक लोड के कारण इस तरह की घटनाओं की आशंका हमेशा बनी रहती है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सभी खंभों और तारों की मरम्मत की जाए ताकि त्योहारों के समय भीड़भाड़ के बीच कोई बड़ी अनहोनी न हो।
पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली
सौभाग्य से इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और भीड़ को नियंत्रित किया। आग पर काबू पाने और हालात सामान्य होने के बाद बाजार की गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं।
