किराए के मकान में ट्यूशन के नाम पर चलाया जा रहा था चर्च 
1 min read

किराए के मकान में ट्यूशन के नाम पर चलाया जा रहा था चर्च 

 

रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••

हजारीबाग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर किराए के मकान में गुप्त रूप से चर्च और प्रार्थना सभा चलाई जा रही थी। दुर्गा पूजा का चंदा करने पहुंचे युवकों ने जब संदिग्ध गतिविधियों को देखा तो मामला तूल पकड़ गया।

ट्यूशन की आड़ में चर्च

हजारीबाग शहरी क्षेत्र के हुरहुरु बंजरी नगर बाबा पथ में रविवार को तब हड़कंप मच गया, जब युवकों ने एक किराए के मकान में गाने-बजाने और हिंदू धर्म के खिलाफ बयानबाजी होते देखी। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने संदिग्ध युवक को पकड़कर बड़ा बाजार थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

मुख्य आरोपित की पहचान

गिरफ्तार युवक की पहचान विक्रम कुमार मेहता, निवासी कोरियाडीह (बड़कागांव) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने पूर्व महासमिति अध्यक्ष जीत यादव के नेतृत्व में थाना को लिखित शिकायत भी दी।

पूछताछ में विक्रम ने बताया कि उसने एक यादव परिवार से छह हजार रुपये महीने पर मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक को यह जानकारी दी गई थी कि यहां चर्च और प्रार्थना सभा होगी।

बड़कागांव पास्टर से जुड़ा आरोपित

विक्रम खुद को हजारीबाग कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाला अधिवक्ता बताता है और रविवार को चर्च चलाता था। उसने स्नान किया कि वह बड़कागांव के पास्टर नकुल महतो के संपर्क में काम करता है। पुलिस की पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि सभा में दूर-दराज से लोग आए थे।

बिहारशरीफ से आई युवती प्रवचन दे रही थी

सभा के दौरान बिहारशरीफ निवासी एक युवती प्रवचन दे रही थी। उसने बताया कि उसने दिल्ली में पढ़ाई की है और यूट्यूब पर पास्टर तेजिंदर पाल के प्रवचन सुनने के बाद उनसे जुड़ी। पुलिस ने उससे भी लंबी पूछताछ की।

यूट्यूबर भी पुलिस गिरफ्त में

मौके पर पहुंचे केरेडारी निवासी एक यू-ट्यूबर को भी पुलिस ने पकड़ा, जो खुद को पत्रकार बताकर आरोपित की पैरवी करने आया था।

महिलाओं ने जताई आस्था

सभा में कई महिलाएं शामिल थीं। सिरसी दामोडीह से आई एक महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर पहुंची थी। उसका कहना था कि उसके दो बच्चे पहले ही गुजर चुके हैं और तीसरे बच्चे के जन्म को वह पास्टर के आशीर्वाद से जुड़ा मानती है। गंभीर हालत में वह बच्चे को लेकर चंगाई सभा की प्रार्थना कराने आई थी।

पास्टर मौके से फरार

पुलिस के आने की भनक लगते ही पास्टर नकुल महतो मौके से फरार हो गया। वहीं, शामिल महिलाएं तीन ई-रिक्शा से थाने तक पहुंचीं लेकिन वहां स्थिति तनावपूर्ण होते देख धीरे-धीरे चुपचाप निकल गईं।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक और यूट्यूबर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मकान मालिक से भी जानकारी ली जा रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों की गहन जांच हो, ताकि धर्म-परिवर्तन या भ्रामक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *