बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दाब का असर हुआ थोड़ा काम मिली भारी बारिश से राहत
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
रांची और आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी भारी बारिश से आखिरकार लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है, जिसकी वजह से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।
बारिश से राहत पर मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि गुरुवार सुबह से आसमान साफ दिखाई दिया और धूप भी खिली। उनके अनुसार, बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम की ताकत घटने लगी है, इसलिए अगले दिनों में भारी वर्षा की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दोपहर बाद हल्की रिमझिम बारिश जरूर हो सकती है।
वज्रपात और थंडरस्टॉर्म का अलर्ट
भारी बारिश की चेतावनी कुछ हद तक टल गई है, लेकिन वज्रपात और थंडरस्टॉर्म का खतरा अब भी मौजूद है। विभाग ने साफ किया है कि मौसम अचानक खराब हो सकता है, इसलिए लोगों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है।
लोगों के लिए सावधानी की अपील
मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि मौसम खराब होने पर घर से बाहर निकलने से बचें। वज्रपात या तेज बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे आश्रय न लें। बिजली के खंभों और खुले मैदानों से दूर रहें।
राहत की उम्मीद मगर सावधानी जरूरी
लगातार हो रही वर्षा ने जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा था, वहीं अब मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है। राज्य के कई हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, इसलिए लोगों को अपील की जा रही है कि वे सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।
