जमशेदपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला एक युवक को
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके का माहौल तनावपूर्ण कर दिया। नामदा बस्ती के पास एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
200 मीटर घसीटा बॉडी को
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चरणजीत सिंह अपनी बाइक से रेलवे स्टेशन किसी को लाने जा रहा था बस्ती होते हुए गुजर रहा था कि अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। इतना ही नहीं, ट्रक चालक युवक को घसीटते हुए करीब 200 मीटर तक लेकर भागता रहा। स्थानीय लोगों ने पीछा कर ट्रक को रोक लिया, लेकिन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।
आक्रोश भड़का, सड़क जाम
हादसे से गुस्साए बस्तीवासियों ने घटना स्थल पर ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की। देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और लोग मुआवजे की मांग तथा ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतर आए। रोड जाम के कारण घंटों तक आवागमन बाधित रहा। वहीं ग्रामीण का कहना है की ट्रक चला के पास ट्रक का कागज कागज ही नहीं है तो वह सड़क पर चल कैसे रही है आम आदमियों का जब हेलमेट और लाइसेंस चेक होता है तो बड़ी गाड़ियों का क्यों नहीं चेक हो रहा है
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि चालक की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी और मृतक के परिजनों को प्रशासनिक स्तर से सहयोग उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
चरणजीत सिंह की दर्दनाक मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन का कहना है कि चालक की लापरवाही से एक होनहार युवक की जान गई है। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है।
माहौल तनावपूर्ण
फिलहाल घटनास्थल के आसपास पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। इलाके के लोग अब भी गुस्से में हैं और ट्रक संचालन पर कड़ी निगरानी की मांग कर रहे हैं।
