
टॉपर को मिला स्कूटी लैपटॉप और स्मार्टफोन
रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2 सितंबर 2025 को रांची में आयोजित एक समारोह में झारखंड के 10वीं और 12वीं में स्टेट टॉपर करने वाले विद्यार्थियों का विशिष्ट सम्मान किया। इस सम्मान समारोह में शीर्ष तीन टॉपरों को नकद राशि, स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन से नवाजा गया।
* सम्मान की मुख्य बातें
प्रथम स्थान प्राप्त टॉपर को तीन लाख रुपये, सुजुकी की 125 सीसी स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन प्रदान किया गया।
• पहला स्थान 10th के टॉपर गीतांजलि हजारीबाग (इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल) 493 अंक
• 12th (साइंस)टॉपर पहला स्थान अंकित दास 477 अंक
दूसरे स्थान के टॉपर को दो लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल दिया गया,
• दूसरा स्थान 10th टॉपर रितु कुमारी, अमृत गुप्ता, पूजा कुमारी और अमर कुमार 491 अंक
• दूसरा स्थान 12th टॉपर (साइंस) अंकित कुमार शाह
जबकि तीसरे स्थान के टॉपर को एक लाख रुपये, लैपटॉप और मोबाइल से सम्मानित किया गया।
• तीसरा स्थान 10th टॉपर शिवानी कुमारी और विकास प्रामाणिक 489 अंक
• तीसरा स्थान 12th टॉपर (साइंस) किशोर कुमार
यह सम्मान झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC), सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र-छात्राओं को दिया गया।
* कौन-कौन थे मौजूद
समारोह प्रोजेक्ट भवन के नये सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, श्रम और नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव, और राज्यसभा सांसद महुआ माझी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
* आचार्यों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया
साथ ही इस अवसर पर नव नियुक्त पीजीटी शिक्षकों, सहायक आचार्यों और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में सम्मानित छात्र-छात्राओं में खुशी और उत्साह देखने को मिली, जो उनके उज्जवल भविष्य का संकेत था।
इस तरह, झारखंड में शिक्षा को प्रोत्साहित करने और मेधा को सम्मानित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़े पैमाने पर पहलकदमी दिखाई है, जिससे छात्रों में शिक्षा के प्रति प्रेरणा और उत्साह बढ़ेगा।