सड़क सुरक्षा पर हुई आईजी से बातचीत 
1 min read

सड़क सुरक्षा पर हुई आईजी से बातचीत 

 

रिपोर्ट:- रांची डेस्क••••••

रांची, पुलिस मुख्यालय आईजी माइकल राज एस के अनुसार पूरे झारखंड में सड़क सुरक्षा पर की गई है कड़ी कार्रवाई आईजी माइकल राज एस ने बताया कि इस वर्ष जुलाई महीने तक लगभग 1 लाख 33,665 लोग पर पूरे झारखंड में कड़ी कार्रवाई की गई है

* क्या क्या है मामला

• विदाउट हेलमेट

• सिग्नल तोड़ने वाला

• सीट बेल्ट नहीं पहनने वाला

• विदाउट ड्राइवरी लाइसेंस

फिर भी एक्सीडेंट में मरने वालो की संख्या मे कमी नहीं हो रही है

पूरे झारखंड में लगभग 280 एक्सीडेंट में मरे हैं, जिसमें सबसे अत्यधिक रांची है 39 हजारीबाग में 28 बाकी अन्य जिलों में

* जागरूकता अभियान भी चलाया गया 

आईजी माइकल राज एस ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी को जागरूकता अभियान की ट्रेनिंग भी दिया गया है और उन्होंने 94 हजार से अत्यधिक लोगों के साथ जागरूकता अभियान चलाया है इसके बावजूद भी एक्सीडेंट में कमी नहीं हो पा रही है

* प्रशासन की अपील 

प्रशासन से अपील है कि सभी वाहन चालक अपनी सुरक्षा खुद भी करे, जैसे हेलमेट ,सीट बेल्ट ,और लिमिट स्पीड, में चले और हाईवे पर चलते वक्त दो पहिया वाहन अपने लाइन में चले

* जिंदगी आपकी अनमोल है आपका घर पर आपका परिवार आपकी राह देख रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *