जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती
1 min read

जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ी, पारस अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट :-रांची डेस्क•••••

 झारखंड सरकार में जल संसाधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें आनन-फानन में पारस अस्पताल, रांची में भर्ती कराया गया है।

*विधानसभा सत्र में बिगड़ी तबीयत

सूत्रों के अनुसार, आज 28 अगस्त गुरुवार को विधानसभा सत्र चल ही रहा था कि इसी बीच उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिली। इसके बाद विधानसभा परिसर में मौजूद विधायक और मंत्रीगण चिंतित हो उठे। कई मंत्री और विधायक अपना काम छोड़कर सीधे अस्पताल पहुंच गए, ताकि उनका हालचाल जान सकें।

* डॉक्टर ने सलाह दी थी बेड रेस्ट की 

गौरतलब है कि इसी साल जून महीने में दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में हफीजुल हसन का हार्ट ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें काफी सावधानी बरतने और तनावमुक्त रहकर आराम करने की सलाह दी थी।

* अभी इलाज जारी है 

फिलहाल पारस अस्पताल में डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी स्थिति पर करीबी नज़र रखे हुए है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार उनकी स्थिति की जानकारी ली जा रही है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

झारखंड विधानसभा परिसर में इस खबर के बाद हलचल तेज हो गई है। आम जनता और उनके समर्थक भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक-ठाक है बातचीत कर रहे हैं

अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मंत्री हफीजुल हसन को पूर्ण स्वस्थ होने में कितना वक्त लगेगा और क्या वे आने वाले विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल हो पाएंगे या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *