
बाबूलाल मरांडी ने की धान की रोपाई, बोले- ‘खेतों में काम करना आत्मिक संतोष देता है’
रांची: झारखंड समेत पूरे देश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इस दौरान आम से लेकर खास तक सभी खेती-किसानी के कार्यों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष (LoP) बाबूलाल मरांडी की एक खास तस्वीर सामने आई है. मरांडी अपने पैतृक गांव कोदांईबांक स्थित अपने खेत में धान की रोपाई करते दिखे.
इस अवसर पर उन्होंने कहा, “खेतों में काम करना मुझे हमेशा आत्मिक संतोष और आनंद प्रदान करता है.” उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि कृषि केवल आजीविका का साधन नहीं, बल्कि जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. “कृषि हमें आत्मनिर्भरता के साथ-साथ जमीन से जुड़े रहने का भाव भी सिखाती है.”
मरांडी का यह कदम न केवल किसानों के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता है, बल्कि यह भी संदेश देता है कि कड़ी मेहनत और अपनी जड़ों से जुड़े रहना कितना महत्वपूर्ण है. उनकी इस तस्वीर से ग्रामीण क्षेत्रों में एक सकारात्मक संदेश गया है, जहां खेती ही जीवन का आधार है.