
झारखंड सीबीएसई 10th 12th रिजल्ट, 88.16 फ़ीसदी हुई रिजल्ट छात्राओं ने मारी बाजी……..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क…..
रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें झारखंड राज्य का प्रदर्शन शानदार रहा। इस बार राज्य से 88.16% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। पटना जोन के अंतर्गत आने वाले झारखंड के 483 स्कूलों के विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।
परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य में 167 केंद्र बनाए गए थे। लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, पास प्रतिशत 89.47%।रिजल्ट में सबसे खास बात यह रही कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। झारखंड में 12वीं की परीक्षा में 89.47% छात्राएं पास हुई हैं, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 87.05% रहा। इस तरह छात्राओं ने 2.42% की बढ़त के साथ बाजी मारी है। 12वीं में 49,110 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
राज्य से कुल 49,628 विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 26,937 छात्र और 22,691 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में कुल 49,110 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें 26,596 छात्र और 22,514 छात्राएं थीं।
परीक्षा परिणाम के अनुसार, कुल 43,294 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 23,151 छात्र और 20,143 छात्राएं पास हुई हैं।
CBSE 10वीं में झारखंड का कुल पास प्रतिशत 92.16%
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में झारखंड का प्रदर्शन और भी बेहतर रहा है। राज्य का कुल पास प्रतिशत 92.16% रहा है। इस बार कुल 80,242 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 46,133 छात्र और 34,109 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में 79,595 विद्यार्थी उपस्थित हुए, जिनमें 45,706 छात्र और 33,889 छात्राएं थीं। छात्रों ने मारी बाजी, पास प्रतिशत 92.20% 10वीं में छात्रों ने छात्राओं से मामूली बढ़त हासिल की है। परीक्षा परिणाम के अनुसार, छात्रों का पास प्रतिशत 92.20% रहा, जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 92.09% रहा। इस तरह दोनों के बीच पास प्रतिशत में केवल 0.11% का अंतर देखने को मिला है।
10वीं में 73,351 विद्यार्थी हुए सफल
परीक्षा में शामिल 79,595 विद्यार्थियों में से 73,351 सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 42,143 छात्र और 31,208 छात्राएं पास हुई हैं।
छात्राओं ने मारी बाजी
वैष्णवी स्वधा (डीपीएस) की स्कूल टॉपर
99.6% आर्ट्स स्ट्रीम में बहुत अच्छा लग रहा है। भरोसे से ज्यादा रिजल्ट आया है मेहनत की हूं पूरा साल भर तैयारी की हूं।
तनीषा गुप्ता कॉमर्स ( केराली पब्लिक स्कूल)
98.6 कॉमर्स
तनीषा ने कहा कि मैंने कड़ी मेहनत की है उसके बाद यह रिजल्ट हासिल हुआ है इस सक्सेस का श्रेय टीचर्स स्कूल और पेरेंट्स को जाता है क्योंकि इस स्कूल में एक अच्छा एनवायरमेंट मिला।
प्रतीक कुमार मेहता 96% साइंस ( केरली पब्लिक स्कूल)
प्रतीक ने कहा कि साइंस स्ट्रीम में किताबों पर ज्यादा ध्यान देना है। टीचर्स की बातों को सुनना है। तब जाकर सक्सेस मिलता है