वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ  मानव शृंखला बनाकर पिठोरिया में किया गया विरोध प्रदर्शन……
1 min read

वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ मानव शृंखला बनाकर पिठोरिया में किया गया विरोध प्रदर्शन……

रिपोर्ट :- राँची डेस्क….

राँची/पिठोरिया : सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया कमिटी कोकदोरो इस्लामपुर के बैनर तले बक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ शांतिपूर्ण मानव शृंखला बनाकर हजारो की संख्या में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया और तख्ती लेकर पैदल बिरोध मार्च निकाला गया।

मो0 मजीद अंसारी के सदारत में विरोध प्रदर्शन किया गया।
तबारक हुसैन सेक्रेट्री , नायब सेक्रेटरी परवेज आलम , नौजवान कमिटी के सदर अफरोज आलम, नायब सदर अजहर आलम, सेक्रेट्री मेराज अहमद, रिजवान अहमद, नायब सदर रुहूल अमीन डॉ सहरोज आलम, सुल्तान आदिल, आफताब आलम, इजहार अंसारी, जनाब अशरफ इमाम छोटी मस्जिद, जनाब अफजल हुसैन खजानची इसके अलावे हजारो की शंख्या में विरोध मार्च में शामिल हुए । जिसमे सैकड़ो की शंख्या में महिलाएं भी शामिल थी । सभी ने वक़्फ़ बिल पर जो कानून लाया गया उसको वापस करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *