
मंत्री हफीजुल हसन के बयान के विरोध में भाजपा ने निकाला आक्रोश मार्च, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन……
रांची
राँची : भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के कथित संविधान विरोधी बयान के खिलाफ शहीद चौक से राजभवन तक भव्य आक्रोश मार्च निकाला। भाजपा नेताओं ने मंत्री हफीजुल हसन के बयान को संविधान विरोधी बताया। कहा कि इस तरह के बयान न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ हैं, बल्कि सामाजिक समरसता को भी खतरे में डालते हैं। भाजपा ने मांग की कि राज्यपाल इस मामले में हस्तक्षेप करें और मंत्री पर सख्त कार्रवाई की जाये। भाजपा ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री को मंत्रिमंडल से नहीं हटाया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा।
झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,निवर्तमान अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, विधायक नवीन जायसवाल ,पूर्व विधायक जीतू चरण राम,रामकुमार पाहन,जिलाध्यक्ष वरुण साहू,विनय कुमार महतो, कमाल खान,राफिया नाज शामिल रहे।