श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ,श्री श्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर को मिला प्रथम पुरस्कार……….
1 min read

श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन ,श्री श्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर को मिला प्रथम पुरस्कार……….

रांची:श्री श्री महावीर मंडल पिठोरिया के तत्वाधान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ ।भूमि पूजन करता सह मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी के द्वारा किया गया वही विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रांची विभाग कार्यवाह डॉक्टर सुनील एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला परिषद सदस्य मनोज महतो वाजपेई , रणधीर चौधरी मौजूद रहे. अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता शुरू होने से पहले भाजपा नेता और महावीर मंडल के अध्यक्ष स्वर्गीय अनिल टाइगर महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद सुचारू रूप से अस्त्र-शस्त्र चालान प्रतियोगिता शुरू हुई.

प्रथम पुरस्कार श्री श्री बजरंग दल ज्योति क्लब चटकपुर इनको छह तलवार एवं एक बड़ा ट्रॉफी, नगद 5000 देकर सम्मानित किया गया।

द्वितीय पुरस्कार शिव शक्ति बजरंग दल सांगा इनको चार तलवार एवं बड़ा ट्रॉफी,नगद ₹4000 देकर सम्मानित किया गया।

तृतीय पुरस्कार मां सरना क्लब मुंडा टोली अखाड़ा चांहो, चार तलवार एवं ट्रॉफी,नगद 4000 देकर सम्मानित किया गया।

चतुर्थ पुरस्कार पवन पुत्र क्लब चाचगुड़ा इनको भी चार तलवार एवं ट्रॉफी एवं नगद 3000 देकर सम्मानित किया गया।

श्री महावीर मंडल खूंटी को चार तलवार नगद 4000 देकर सम्मानित किया गया।

विशेष पुरस्कार मुंडा टोली पिठोरिया न्यू स्टार क्लब को नगद प्रोत्साहन राशि एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया पीएफसी क्लब अंबा टोली को भी विशेष पुरस्कार में तलवार एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया ऐसे ही विभिन्न क्षेत्र से आए हुए दूरदराज सेआए हुए सभी अखाड़ा को नगद (राशि दूरी के हिसाब से) देकर तलवार देकर सम्मानित किया गया दूर-दूर से 26 अखाड़ा आए थे

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सहभागी

अध्यक्ष: कृष्ण कुमार चौरसिया महामंत्री राम प्रसाद गोप जी सचिन सिकंदर नायक, सह सचिव, संजय महतो कोषाध्यक्ष बबलू महतो सह कोषाध्यक्ष राहुल साहू ,संरक्षक लाइसेंस धारी विनोद रजक , संरक्षक दीपक चौरसिया अनिल केसरी धनुषधारी, कृष्णा नायक, विकास मुंडा पूरन गोप श्रवण गोप,शंकर महतो , कृष्णा महतो,अरुण केशरी, रंथू मिश्रा , सतीश रजक,मुख्य पुजारी अखिलेश्वर पाठक

उपाध्यक्ष:बसंत कुमार चौरसिया विजय कुमार गोप ,ओमप्रकाश रजक ,राजदीप राम , उदय महतो , दीपक गोप ,बादल गोप, सुधीर महतो ,विनोद महतो , विक्की महतो, संतोष साहू, मंटू गुप्ता,अभिषेक जायसवाल, सूरज मुंडा,दीपक दास,बलराम मुंडा ,रतन गोप रणधीर केसरी,ऋषभ मिश्रा विक्की अहीर।
संगठन मंत्री :कन्हैया केसरी उमा कुमार अभिषेक ठाकुर,राहुल जायसवाल कुंदन गोप, संदीप गोप ,कृष्णा जायसवाल सोनू राय ,अंबर केसरी, प्रकाश ठाकुर छोटू नायक नागेश्वर गोप प्रकाश महतो, विश्वनाथ महतो, विजय साहू गौतम कुशवाहा बृजेश केसरी विवेकानंद केसरी

निर्णायक मंडली: शिवदास वर्मा शंकर केसरी, नरेश केसरी, विश्वनाथ बैठा,कुमुद रजक,पूरन गोपी,विकास मुंडा,रतन गोप

अखाड़ा स्वागतकर्ता :पंकज रजक,अमर ठाकुर,संदीप केसरी,चिकित्सा प्रभारी मुकेश राय, मुरारी केसरी मीडिया प्रभारी, सुजीत केशरी रामकृष्ण मिश्रा,सुमित केशरी आकाश सोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *