
पुलिस बताए अनुज कन्नौजिया का संरक्षक कौन?…बाबूलाल मरांडी
रिपोर्ट :- राँची डेस्क….
राँची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर पुलिस से सवाल पूछा है।
कहा कि मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया की जमशेदपुर में हुए मुठभेड़ में मारे जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, अनुज जमशेदपुर के एक इलाके में पिछले कई महीनों से छुपा हुआ था और बड़े वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में था।
कहा कि जमशेदपुर पुलिस को बताना चाहिए कि आखिर अनुज को शरण देने वाले कौन थे? कौन लोग उसकी मदद कर रहे थे? क्या जमशेदपुर में संगठित अपराध को बढ़ावा देने वाला कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है?
कहा कि जनता को सचेत करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस को उन सभी लोगों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए, जिन्होंने इस कुख्यात अपराधी की छिपने में सहायता की।
कहा कि जब तक ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले चेहरे बेनकाब नहीं होंगे, तब तक अपराध की जड़ें खत्म करना मुश्किल रहेगा!