
ईद का चाँद नज़र आया, सोमवार को ईद……..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क……
रांची: दारुल कजा इमारत शरीया रांची के काजी शरीअत मुफ्ती मुहम्मद अनवर कासमी ने एलान किया है की उन्तीस रम्जानुल मुबारक 1446 हिजरी मुताबिक तीस मार्च 2025 दिन रविवार को रांची व झारखंड सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में शव्वाल उल मुर्करम 1446 हिजरी महीने यानी ईद उल फित्र का चाँद आम तौर पर नजर आया है। जिस की तसदीक़ हो चुकी है इस लिये एकतीस मार्च 2025 दिन सोमवार को शव्वाल उल मुर्करम 1446 हिजरी महीने की पहली तारीख यानी ईद उल फित्र का दिन है।
उन्होंने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार उङीशा व झारखंड फुलवारी शरीफ पटना का है ।