
आकाशवाणी रांची द्वारा छात्र एवं छात्राओं के बीच प्रतियोगिता कार्यक्रमों हुआ आयोजन, सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत……….
रिपोर्ट :- राँची डेस्क……
राँची: आकाशवाणी राँची द्वारा सामाजिक जागरूकता का निर्वहन करने के क्रम में आज दिनांक 24 मार्च 2025, सोमवार को स्थानीय संत कुलदीप उच्च विद्यालय, सहजानंद चौक, हरमू , राँची में छात्र एवं छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता, प्रश्न मंच एवं आशुभाषण प्रतियोगिता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई। इसके बाद आकाशवाणी राँची के कार्यक्रम प्रमुख जेवियर कंडुलना ने अपने स्वागत भाषण में छात्र छात्राओं के बीच ऐसे कार्यक्रमों की महत्त्व की जानकारी दी।
इस सत्र के पहले कार्यक्रम में योग प्रशिक्षिका अर्चना कुमारी के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को संक्षिप्त योग प्रशिक्षण दिया गया और परीक्षा के तनाव के दौरान योग से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई। विद्यालय की शिक्षिका अर्चना दास ने प्रश्नमंच का संचालन किया, और अभय संतोष तिर्की ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसके निर्णायक मंडल में प्रकाश देवकुलिश, डॉ. निवास चन्द्र ठाकुर और नौमी शांति हेंब्रम थे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सचिव सिस्टर मार्शेला तिग्गा, प्राचार्या सिस्टर इमिलिया भेंगरा, सचिव अगस्टिन तिर्की की महती भूमिका रही। अंत में आकाशवाणी राँची की ओर से कार्यक्रम अधिशासी प्रभु शरण के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
यह कार्यक्रम मनोज कुमार एवं संजीव कुमार लाल के प्रभार में सम्पन्न हुआ, तथा इसके क्रियान्वयन में कार्यक्रम अधिशासी नूतन प्रसाद, पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी राजेश करमहे, प्रसारण अधिशासी प्रदीप कुमार ने अपना अपना योगदान दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक दिनेश कुमार ने किया।