
भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर किया प्रदर्शन,किया सीबीआई जांच का मांग…..
रांची:झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है.सत्र से पहले भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया. विधायकों के हाथों में तख्तियां लेकर सीबीआई जांच का मांग किया. साथ में कहा कि झारखंड में पेपर लीक का सिलसिला कब खत्म होगा, अगर सरकारी तंत्र वीक होगा तो हर पेपर लीक होगा, पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से करायी जाये और हेमंत सोरन की सरकार पेपर लीक सरकार लिखा है.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि जहां पेपर की छपाई हो रही है और छपाई से लेकर स्कूल तक लेकर जाने का जो रास्ता है उसे बीच में ही पेपर को लीक कराया गया है यह सब काम तभी संभव होते हैं जब सरकार के लोग शामिल होते हैं, टेंडर ठेका में यह लोग मैनेज करते हैं. पांच दिन हो गये हैं. लेकिन हेमंत सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेगी है