
केंद्रीय बजट पर बीजेपी ने की सराहना, कांग्रेस ने लताड़ा……
रिपोर्ट:- राँची डेस्क……
राँची: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्स देने की आवश्यकता नहीं है। वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75000 रुपये रखा गया है। बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे. जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है। बजट पर तमाम नेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार आठवीं बार आम बजट 2025 को पेश किया। वही बजट पेश होने के बाद झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। एक दूसरे पर राजनीतिक पार्टियों आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं। इसी बीच भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बजट पर कहा.केंद्रीय बजट पर बाबूलाल मरांडी ने इतनी अच्छी बजट वर्षों बाद आया है। सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की बात की गई है। भारत में जिस चीज की कमी है उसे बढ़ाने की भी बात की गई है उसे पर विशेष फोकस किया गया है। 2047 तक विकसित भारत बनाना है और इसी दिशा में हमारे सरकार आगे बढ़ रही है। सबसे ज्यादा जिस चीज पर नजर होती है इनकम टैक्स का स्लैब बनाया है। प्रधानमंत्री हमेशा कहते हैं सबका साथ ,सबका विकास, सबका विश्वास. नौकरी पेशा सहित छोटे-छोटे उद्यमियों को भी इस बजट से फायदा है. हमारे वित्त मंत्री जिस तरह से आम बजट पेश किया है ऐतिहासिक है यह देश को विकसित भारत आगे बढ़ाने में एक बहुत बड़ा कदम है।
बीजेपी के प्रतिक्रिया देने के बाद कांग्रेस ने भी केंद्रीय बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा की झारखंड एक बार फिर ठगा महसूस किया है। जबकि यहां से दो केंद्रीय मंत्री हैं और बारह सांसद हैं उसके बावजूद बावजूद भी झारखंड को कुछ भी नहीं मिला है। हम लोगों को बहुत उम्मीद थी कि झारखंड को कुछ मिलेगा लेकिन जो बकाया राशि है 136000 करोड़ रूपया हुआ भी नहीं मिला है। बजट से हम लोग एक बार फिर निराशा हाथ लगी है और इस पूरे मामले को लेकर हम लोग सड़क से लेकर सड़क तक आंदोलन करेंगे और अपनी आवाज को बुलंद करेंगे और अपना हिस्सा मांगेंगे।