
महाकुम्भ के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो पवित्र स्नान में लगाया डुबकी …..
रांची :विश्व के विशालतम सांस्कृतिक समागम महाकुम्भ के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो पवित्र स्नान में डुबकी लगाया।पूजा अर्चना कर भगवान सूर्य से झारखंड वासियों के समृद्ध, खुशहाली और कल्याण की प्रार्थना किया।महाकुंभ हमारी हजारों साल पुरानी आस्था, धार्मिक संस्कृति और आध्यात्मिक परंपरा से जुड़ा मानवता का उत्सव है।
प्रयागराज का नजर पूरा भगवामय और भक्तिमय
12 वर्षों के बाद सनातनी हिंदू रीति परंपरा अद्भुत संयोग पर आधारित प्रयागराज में पौष माह मे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि के साथ मकर संक्रांति तिथि से ब्रह्म मुहूर्त में प्रथम शाही स्नान के साथ महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है इस शाही स्नान में जहां पूरे विश्व भर के साधु संत पतित पावन गंगा यमुना और सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम मे स्नान करके अपने समस्त जन्म के पापों से मुक्ति और विश्व कल्याण के लिए कामना कर रहे है वही देश विदेश से आए हजारों की संख्या में आए आमजन भी काफी श्रद्धा पूर्वक भाव से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान करते दिख रहे हैं प्रयागराज का नजर पूरा भगवामय और भक्तिमय हो चला है