
मुंशी राम सस्पेंड, शिवशंकर पांडेय को दिया गया अंचल अधिकारी रांची का प्रभार…….
रिपोर्ट:- राँची डेस्क……
रांची: बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय को अंचल अधिकारी शहर, रांची का प्रभार दिया गया है। शहर अंचल में होने वाले कार्य सुचारू रूप से हो इसको लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा बड़गाईं अंचल अधिकारी शिवशंकर पांडेय को अंचल अधिकारी शहर का प्रभार दिया गया। उपायुक्त द्वारा दाखिल-खारिज, सर्टिफिकेट एवं अन्य ऑनलाइन कार्य को कार्य को लेकर ऑफिस आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, ने रांची शहर अंचल के सीओ मुंशी राम को 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वे रांची निवासी एक व्यक्ति से उसकी जमीन के सीमांकन के लिए रिश्वत के रूप में उक्त राशि ले रहे थे कि एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। साथ ही लाखों रुपए उनके घर से बरामद भी हुई थी इसके बाद रांची के रिक्त पद का अतिरिक्त प्रभार शिवशंकर पांडेय को दिया गया है।
राज्य सरकार ने घूस लेते पकड़े गये रांची सदर सीओ मुंशी राम को सस्पेंड कर दिया है। भू राजस्व विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार, निलंबन की अवधि दो जनवरी से मान्य होगी।