
नए साल में जन आकांक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए तैयार राज्य सरकार:सुप्रियो भट्टाचार्य……
रांची:झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा नए साल में जन आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य सरकार ने काम करने का तैयारी किया है. इसके तहत आगामी 6 जनवरी को मुख्यमंत्री मईया योजना के तहत महिलाओं के खाते में ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जिन महिलाओं के खाते में दिसंबर महीने में सम्मान राशि नहीं आई है उन महिलाओं के खाते में जनवरी महीने में दोनों महीने की राशि एक साथ आएगी। बीजेपी पर हमला बोलते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विधानसभा गठन के एक महीने गुजर जाने के बावजूद आज तक पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में धान की खरीद मूल्य का मुद्दा उठाने वाली भाजपा के शासन काल में आज एमएसपी को लेकर देश में किसान लंबे समय से आंदोलन रत है और अपनी जान गवा चुके हैं। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव के पहले बीजेपी जिस गोगो दीदी योजना को झारखंड में लागू करने की बात कह रही थी उसे अब केंद्र सरकार को देशभर में लागू करें।