
नव वर्ष को लेकर एक्शन में रांची पुलिस, बार एंड रेस्टोरेंट से लेकर सड़क पर जांच हुई तेज़..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क..…..
राँची: रांची में नव वर्ष को लेकर जांच अभियान तेज कर दिया गया है खास कर रांची के मेन रोड,रातु रोड और कई इलाकों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा इस दौरान कोतवाली डीएसपी,सिल्ली डीएसपी सहित लोअर थाना और कोतवाली थाना प्रभारी भी मौजूद रहे नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए मेन रोड में पैदल गश्ती किया जा रहा है । साथ ही बियर बार एंव रेस्टोरेंट को भी चेकिंग किया जा रहा है और एंटी अल्कोहल चेकिंग अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है