इंडी गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र किया जारी……….
1 min read

इंडी गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र किया जारी……….

s
रिपोर्ट :- राँची डेस्क…….

रांची : रांची के बीएनआर होटल में इंडी गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, RJD के जयप्रकाश नारायण यादव, CPI ML के शुभेंदु सेन आदि मौजूद रहे। महागठबंधन ने अपने पत्र को न्याय पत्र नाम दिया है। इस न्याय पत्र मे महागठबंधन ने जनता से 7 गारंटी का वादा किया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमारी गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं, आज गठबंधन ने मिलकर यह 7 गारंटी आपके सामने रखी है। यह सब जनता के लिए हैं, सामान्य जनता के लाभ के लिए हैं। यह ऐसी गारंटी हैं जो हम पूरी कर सकते हैं और अपने बजट के अनुसार ही हमने यह गारंटियां रखी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, जब हम किसी गारंटी की बात करते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी उस पर टिप्पणी करते हैं। कल जब वो यहां आए थे, तो उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए मेरा उल्लेख किया था कि कांग्रेस के लोग जो गारंटी देते हैं, उस पर भरोसा नहीं है। हम जो गारंटी देते हैं, उसे पूरा करते हैं लेकिन वे जो गारंटी देते हैं, जिसके बारे में वे कहते हैं कि ‘ये मोदी की गारंटी है’, वह कभी पूरी नहीं करते। चाहे वह नौकरियों की बात हो, MSP को लेकर किसानों से किए गए वादे हों। हम जुमलेबाजी नहीं करते। महागठबंधन की वो 7 गारंटी है
गारंटी 1932 आधारित खतियान की1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित।
गारंटी मंईयां सम्मान कीदिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।
गारंटी सामाजिक न्याय कीST को 28 प्रतिशत, SC को 12 प्रतिशत, ओबीसी को 27 प्रतिशत और अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।
गारंटी खाद्य सुरक्षा कीप्रति व्यक्ति 7 किलो राशन वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के हर गरीब परिवार को 450 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा कीझारखण्ड के 10 लाख युवक और युवतियों को नौकरी व रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही करीब 15 लाख तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।
गारंटी शिक्षा कीराज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।
गारंटी किसान कल्याण कीधान के MSP को 2400 से बढ़ाकर 3200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, हम अपना काम पूरा करेंगे। हम अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत काम करेंगे और यह तय किया जाएगा कि आगे कहां जाना है और कहां नहीं जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *