
आईएनडीआईए के नेताओं ने कहा, महागठबंधन में सब कुछ ठीक……..
रिपोर्ट :- राँची डेस्क……..
राँची : झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि धनवार सीट पर माले के साथ दोस्ताना संघर्ष होगा। जहां तक सीटों की संख्या की बात है तो 30 सीटों कांग्रेस पार्टी का क्लेम है और राजद का भी क्लेम इस तरह से तो यह राजद कांग्रेस और गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के साथ बातचीत हो रही है और हम समझते हैं कि एक-दो दिनों के अंदर में हम लोग स्पष्ट कर देंगे कि विश्रामपुर में किस दल के प्रत्याशी होंगे और छतरपुर में किस दल के प्रत्याशी होंगे। हम लोग सभी चीज ठीक करके और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।