कांग्रेस चुनाव समिति की हुई बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर हाई कमान करेगा फैसला……
1 min read

कांग्रेस चुनाव समिति की हुई बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर हाई कमान करेगा फैसला……

रिपोर्ट :- राँची डेस्क…..

राँची : झारखंड चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा, हमारी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए जिनसे उनकी राय पूछी गई। अंत में हमने एक प्रस्ताव जारी किया है जिसमें पार्टी हाईकमान को प्राधिकृत किया गया कि जिन क्षेत्रों में एक से अधिक उम्मीदवारी है वहां अंतिम उम्मीदवार तय करें। इसके साथ ही कांग्रेस भवन में आयोजित झारखंड कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव मेहत कमलेश ने की, जिसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। इस बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई।

वहीं इस बैठक को लेकर राजेश ठाकुर ने बताया कि यह बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, हम समझते हैं कि आज की पीईसी बैठक में सभी आवश्यक बातों पर चर्चा होगी और इसके बाद हम अपने आला कमान को सूचित करेंगे। वहीं गुलाम अहमद मीर ने बैठक के दौरान बताया कि 19 तारीख के बाद कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी करेगी। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा की गई। कांग्रेस की रणनीति का मुख्य उद्देश्य जनता की योजनाओं को अगले पांच वर्षों तक प्रभावी तरीके से लागू करना है। इसके अलावा राजेश ठाकुर ने कहा, हमारी प्राथमिकता है कि हम किस सीट पर किस प्रकार से चुनाव लड़ेंगे और जनता को हमारी योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचाएंगे। बता दें कि झारखंड चुनाव कां देखते हुए यह बैठक कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि चुनाव नजदीक हैं और सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। आगामी चुनावों के संदर्भ में संभावनाएँ बढ़ रही हैं कि प्रदेश चुनाव समिति केंद्रीय नेतृत्व को आज उम्मीदवार चयन के संबंध में अधिकृत कर देगी। वहीं आज बीजेपी ने अपने सीट बंटवारे को लेकर घोषणा कर दी है मगर ईंडी गठबंधन की ओर से अब तक सीट शेयरिंग को लेकर सूचना जारी नहीं हुई है। बताते चलें कल संविधान सम्मान सम्मेलन को लेकर रांहुल गांधी रांची आ रहें है। संभावना जताई जा रही है कि इस दौरान सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *