
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सिटी एसपी की छवि बिगड़ने की कोशिश, एफ आई आर दर्ज……
रिपोर्ट :- राँची डेस्क…….
राँची : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और रांची के नगर पुलिस अधीक्षक की छवि को बिगड़ने के लिए एक फर्जी एफआईआर से जुड़ा आवेदन पत्र को वायरल किया जा रहा है। रांची के नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने आज रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस आवेदन और आवेदनकर्ता को पूरी तरह से फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि फर्जी एफआईआर के संबंध में कोतवाली थाने में एक प्राथमिक के दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान जारी है। सिटी एसपी नगर की फर्जी आवेदक को वायरल करने वालों की भी जांच की जा रही है।