भारत निर्वाचन आयोग की टीम का दो दिवसीय झारखंड दौरा, विभिन्न राजनीतिक दलों का विधानसभा चुनाव को लेकर जाना राय………..
1 min read

भारत निर्वाचन आयोग की टीम का दो दिवसीय झारखंड दौरा, विभिन्न राजनीतिक दलों का विधानसभा चुनाव को लेकर जाना राय………..

रिपोर्ट:- रांची डेस्क………

राँची: झारखंड विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है जल्दी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन भी जारी होने की उम्मीद है। इसी कड़ी में सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिवसीय झारखंड दौरे पर है। सोमवार को रांची पहुंची निर्वाचन आयोग की टीम रांची के एक निजी होटल में विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में निर्वाचन आयोग की टीम ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 1 टू 1 मिल कर उनके राय मांगा। आयोग की टीम से मुलाकात कर निकले पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपनी बाते रखी जिसमे लगभग पार्टियों का मानना है की चुनाव छठ के बाद कराया जाए ताकि सारे बड़े त्योहार आसानी से समाप्त हो जाए।

बीजेपी और कांग्रेस के प्रतिनिधियों की माने तो यहां दोनो के विचार अलग अलग नजर आए। बीजेपी ने जहां आयोग से बंगला देशी घुसपैठी मामले को लेकर आयोग को अवगत कराते हुए वोटरों का आधार कार्ड जांच करवाने की बात रखी है तो वही कांग्रेस के प्रतिनिधि ने आयोग से सिफारिश किया है की बीजेपी चुनाव से पहले उन्माद फैलाने की कोशिश कर रही है बाहर के नेताओ को झारखंड बुलाकर हिंदू , मुस्लिम करवा रही है इसे रोका जाए।

वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि ने आयोग को राज्य की जानकारी देते हुए कहा की झारखंड अतिनक्सल प्रभावित राज्य है इस लिए चुनाव में सुरक्षा के खास इंतजाम और पारा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था हो, साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि ने कम से कम चरण में चुनाव कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *