JSSC CGL परीक्षा-2023 का पहला दिन 135 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न……
1 min read

JSSC CGL परीक्षा-2023 का पहला दिन 135 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न……

रिपोर्ट:- रांची डेस्क…….

राँची: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित JSSC CGL परीक्षा-2023 को लेकर आज दिनांक 21.09.2024 को उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा मीडिया को जानकारी दी गयी कि आज दिनांक 21 सितंबर 2024 को रांची के 135 केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई। पहले दिन 60 हजार परीक्षार्थियों में से लगभग 21 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कल दिनांक 22 सितंबर 2024 को रांची के 136 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। परीक्षा की गोपनीयता बनाये रखने के लिए प्रथम पाली की परीक्षा के प्रश्नपत्र सील बंद बक्से में कोड वाले ताले में बंद थे। ताले को खोलने के लिए कोड नंबर आयोग की ओर से परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही उपलब्ध कराये गये। बाकी पालियों की परीक्षा के प्रश्नपत्रों के सील बंद बक्से की चाबी सील बंद लिफाफे में परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा आरम्भ होने के आधा घंटा पहले गश्ती दण्डाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराये गये। परीक्षा संबंधी गोपनीय सामग्री स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी में सील बंद कर रखी गयी थी, जिसका प्रसारण सीधे आयोग एवं जिला कंट्रोल रूम में किया जा रहा है।

वरीय पुलिस अधीक्षक , राँची चंदन कुमार सिन्हा द्वारा बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 72 गश्ती दण्डाधिकारी तथा सभी 136 परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, परीक्षा पर्यवेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी और महिला एवं पुरूष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, जो रविवार की परीक्षा में भी रहेगी। स्ट्रांग रूम से सील बंद बक्सा और चाबी गश्ती दण्डाधिकारियों द्वारा पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाये गये। परीक्षा आरम्भ होने के आधा घंटा पहले बक्से खोले गये तथा इससे सील बंद पैकेट निकालकर परीक्षा हॉल में भेजे गये। परीक्षा हॉल में सील बंद पैकेट उपस्थित परीक्षार्थियों को दिखाकर तथा पांच परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर प्राप्त कर उनके सामने खोलकर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र बांटे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *