मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में पेसा (PESA) नियमावली लागू करने की कवायद तेज
1 min read

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में पेसा (PESA) नियमावली लागू करने की कवायद तेज

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में पेसा (PESA) नियमावली लागू किए जाने की कवायद तेज हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन के समक्ष झारखंड मंत्रालय में आज पंचायती राज विभाग के अधिकारियों द्वारा “पेसा-एक परिचय एवं रोड मैप” विषय पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दी गई। मुख्यमंत्री ने “पेसा-एक परिचय एवं रोड मैप” की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों के बीच राज्य में शीघ्र पेसा (PESA) कानून लागू की जा सके इस निमित्त कई अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड में एक बेहतर पेसा नियमावली बने यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

मौके पर मंत्री श्री दीपक बिरुवा, मुख्य सचिव श्री एल० खियांग्ते, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अविनाश कुमार, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अरवा राजकमल, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव श्री कृपानंद झा, निदेशक पंचायती राज श्रीमती निशा उरांव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *