कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
रिपोर्ट:-रांची डेस्क••••••
सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र से कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।
गिरफ्तारी की जानकारी
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा साजिद साततल्ला मैदान में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था। एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने उसे रंगे हाथ एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर एक अन्य लोडेड देशी कट्टा व दो जिंदा गोलियां बरामद हुईं, साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया जिसका साइबर टीम द्वारा जांच की जा रही है।
अपराधी का आपराधिक इतिहास
साजिद अंसारी के खिलाफ चांडिल और आजादनगर थाना में 2014 से 2024 तक कई गंभीर मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं। कुल पांच मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल भी जा चुका है। वह कपाली और आजादनगर थाना क्षेत्रों में सक्रिय था।
पुलिस की सफलता और अपेक्षित प्रभाव
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि इस गिरफ्तारी से कपाली एवं आसपास के क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों पर कड़ी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि यह पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करेगी और अपराधियों के मनोबल को तोड़ेगी।
छापेमारी टीम
छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
